कार की टक्कर से बाइक सवार पुत्र की मौत, माँ घायल
रुड़की
भगवानपुर-बाईपास पर एक ढाबे के पास बाइक और इनोवा कार की भिड़ंत में बाइक सवार महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। हरियाणा के गांव मंडार थाना जरनाला निवासी प्रदीप 45 अपनी माता के साथ बाईक से सवार होकर भगवानपुर बाईपास से हरिद्वार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह भगवानपुर बाईपास पर एक ढाबे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक इनोवा कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गए। टक्कर लगने से प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया और मृतक की माता का उपचार किया जा रहा है। ईमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कार को कब्जे में ले लिया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।