सड़क को लेकर चला आमरण अनशन आश्वासन पर समाप्त
अल्मोड़ा
ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामसभा खलना में हरीश चंद्र सिंह बिष्ट का सड़क निर्माण को लेकर चला आमरण अनशन प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों के साथ लिखित समझौते के बाद स्थगति हो गया है। पिछले तीन दिनों से खलना-नैणी-पैठानी सड़क मार्ग को लेकर आमरण अनशन कर रहे थे। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार और लोनिवि के अभियंताओं ने ग्रामीणों से वार्ता की। इस दौरान अफसरों लिखित समझौते के तहत 24 जून तक वन विभाग एवं लोनिवि के अधिकारी संयुक्त निरीक्षण करेंगे। सड़क का संशोधित एलाइनमेंट सितम्बर तक पूरा करने सहित समय-समय पर ग्रामीणों को प्रगति रिपोर्ट साझा करने पर सहमति बनी। इस दौरान सहायक अभियंता शेखावत, अवर अभियंता सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार जीएस गोस्वामी, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरवंश सिंह, ग्राम प्रधान भावना देवी, धरम सिंह, प्रताप सिंह, दान सिंह, देवकी देवी, पूरन सिंह, तारा सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।