42 डिग्री पहुंचा पछुवादून में तापमान

विकासनगर

पछुवादून में बुधवार का दिन अब तक का सबसे अधिक गर्म दिन रहा। दो दिनों तक पारा 41 डिग्री पर स्थिर रहने के बाद बुधवार को एक डिग्री बढ़ गया है। तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी के मारे लोग दिनभर बेहाल रहे। उमस ओर लू के थपेड़ों से लोग दिनभर बिलबिलाते रहे। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में कैद रहे। बाजारों से लेकर गली-मोहल्लों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पिछले दो दिन सोमवार और मंगलवार को पछुवादून में तापमान 41 डिग्री तक स्थिर रहा, लेकिन बुधवार को सारे रिकॉर्ड टूट गये। करीब एक दशक बाद बुधवार को तापमान अधिकतम 42 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहा। इस वर्ष में पछुवादून में अब तक सर्वाधिक गरम दिन रहा। गर्मी व गर्म हवाओं के साथ दिनभर लू के थपेड़े चलते रहे। लोगों का घरों, अपने ठौर ठिकानों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सुबह नौ बजे बाद ही चटख धूप से लोगों के हाल बेहाल हो गए। वहीं, गर्म हवाओं व लू के थपेड़े ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं। लोग आवश्यक सामान या अन्य कार्यों के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकले। पंखों और कूलर से भी लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिल सकी। घरों के अंदर भी लोग पसीने से तर बतर रहे। कहर बरपाती धूप के चलते पछुवादून के बाजार ही नहीं गली-मोहल्लों की सडकों यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग घरों के बाहर नहीं निकल पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *