कीमती धातुओं में तेजी
मुंबई
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर आज घरेलू स्तर पर इनमें मजबूती रही। इस दौरान सोना 537 रुपये प्रति दस ग्राम और चाँदी 593 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गयी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.05 प्रतिशत बढक़र 1834.24 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 1.21 प्रतिशत चमक कर 1837.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.03 प्रतिशत की बढ़त लेकर 21.66 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 537 रुपये की बढ़त के साथ 50975 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 496 रुपये की तेजी लेकर 50929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस दौरान चाँदी 593 रुपये की बढ़त के साथ 61290 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चाँदी मिनी 535 रुपये बढक़र 61533 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।