द्रोण नगरी के भ्रमण पर निकले श्री टपकेश्वर महादेव
देहरादून
श्री टपकेश्वर महादेव आज द्रोणनगरी के भ्रमण पर निकले। इस दौरान उनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा पर हेलीकाप्घ्टर से पुष्घ्प वर्षा भी की गई। शिव बारात, मथुरा वृंदावन, मेरठ और शहरभर के कलाकारों की ओर से शिव के विभिन्न स्वरूप की झांकियों के साथ श्री टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंगलवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज के सानिध्य में शिवाजी धर्मशाला से सुबह 11 बजे आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और भजनों पर जमकर झूमे। विभिन्न जगहों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
इस अवसर पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि महन्त श्री 108 कृष्ण गिरी महाराज की सानिध्य में आज श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर सेवादल द्वारा आयोजित शोभायात्रा शिव बारात में शामिल होकर स्वागत करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सभी संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में भक्तों की सेवा खीर ,फल, कोल्ड ड्रिंक, हलवा चावल, ठंडाई वितरण कर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ में राहुल शर्मा, नागेश रतूड़ी, राकेश पंवार, आयुष गुप्ता, रवि सूरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।