महिलाओं से चेन छीनने का आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश
पुलिस ने राहत चलती महिलाओं से चेन छीनने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रूबी उर्फ अंजली पत्नी सचिन निवासी जाटव नगर, कुतुबशेर जिला सहारनपुर, यूपी ने बताया कि 22 जुलाई को वे अपनी बीमार चाची को दिखाने के एक हॉस्पिटल में आई थी। इस दौरान आशुतोषनगर में एक अज्ञात व्यक्ति ने गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। वहीं दूसरे मामले में राजेंद्र सिंह नेगी निवासी गंगानगर ने बताया था कि 23 जुलाई को उनकी पत्नी दीपा हनुमंतनगर, गंगानगर के पार्क के पास घूम रही थी। तभी पीछे से एक व्यक्ति ने धक्का देकर उनकी पत्नी के गले से चेन छीन ली। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को आरटीओ ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से आठ हजार रुपये, एक चेन और मंगलसूत्र बरामद किया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान सोनी पुत्र मेहर चंद निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी के पास से बरामद मंगलसूत्र आरोपी ने रायवाला में एक महिला से छीना था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।