मृत बेटे को इन्साफ दिलाने भूख हड़ताल पर बैठी दिव्यांग महिला
सुलतानपुर
सोमवार को दिव्यांग मां मृत बेटे को इंसाफ दिलाने के लिये दोबारा भूख हड़ताल पर बैठी। हालांकि उसे एसडीएम सदर ने न्याय का भरोसा दिलाते हुये धरने से उठा दिया है। तीन माह से दिव्यांग महिला पुलिस द्वारा दुर्घटना में बेटे की मौत को हत्या में दर्ज कराने के लिये दर दर की ठोकर खा रही है।
मामला धम्मौर थानाक्षेत्र के घोघरा सरैया बनकेपुर गांव से जुड़ा है। गांव निवासी दिव्यांग नीलम गुप्ता पुत्री बाबूलाल गुप्ता का आरोप है कि 31 अक्टूबर 2022 को उसके बेटे की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। पीडि़ता के शिकायती पत्र में जिक्र किया गया है कि पड़ोस के गांव बनकेपुर के विकास जायसवाल ने मेरे बेटे उत्कर्ष ;12द्ध को कुचल कर मार डाला। उसका कहना है कि घटना के दो दिन पूर्व विकास के पिता जयप्रकाश से विवाद हुआ था उसने धमकी दिया था कि तुम्हारे लडक़े को जान से मार डालेंगे। इसी को लेकर घटना कारित की गई है। पुलिस ने दोषियों को लाभ पहुंचाते हुये दुर्घटना की धारा में मुकदमा दर्ज किया। हत्या की धारा बढ़ाने और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिये पीडि़ता डीएम.एसपी से लेकर कमिश्नर तक की चैखट पर इंसाफ मांगने पहुंची लेकिन हर दरवाजे पर उसे निराशा हाथ लगी। पीडि़ता ने मुकदमा की विवेचना पक्षपातपूर्ण व गलत दिशा में करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस हमारा पूर्ण बयान नहीं ले रही हैए घटना के चश्मदीद का भी पूर्ण व सत्य बयान नहीं लिख रही है। नोटिरीयल बयान को भी पुलिस विवेचना में नहीं जोड़ रही। इस संबंध में उसने 29 दिसंबर को पीडि़ता सांसद मेनका गांधी से भी मिली। लेकिन जब पुलिस ने इनकी भी नहीं सुनी तो अब वो कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठ गई। यहां से उसे पुलिस वाले ये कहकर ले गये कि उसे इंसाफ मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो अब उसने डीएम को पत्र भेजकर सोमवार से फिर भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही। आज जब वो धरने पर बैठी तो एसडीएम सदर सीपी पाठक मौके पर पहुंचे और उसे न्याय का भरोसा दिलाते हुये धरने से उठाया।
–