वन विभाग से की तेंदुए से निजात दिलाने की मांग
अल्मोड़ा।
द्वाराहाट ब्लॉक के कई गांवों में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। शुक्रवार को छतीनाखाल के ग्रामीणों ने चंथरिया रेंज पहुंचकर वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा गांव के हरीश राम की तीन बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया है। कहा तेंदुए के डर से ग्रामीण बच्चों का स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्व में भी तेंदुए ने मल्ली मिरई, भौंरा, डढ़ोली, धर्मगांव आदि क्षेत्रों में मवेशियों को अपना निवाला बना लिया था। यहां ग्राम प्रधान सतीश उपाध्याय, बालम जोशी, रमेश चन्द्र, हरीश राम, आनंद पपनै, गणेश चन्द्र, प्रमोद, मीना देवी, प्रकाश राम रहे।