यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के सीटिंग जज व सीबीआई से कराई जाए जांचः प्रीतम
देहरादून
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के सीटिंग जज व सीबीआई से जांच कराई जाये। वहीं इस मामले में प्रदेश सरकार को त्वरित कार्यवाही करने का काम करना चाहिए। आज विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में भी भर्तियों में अनियमितता मिलने पर आयोग के अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया था और अब एस राजू ने नियम विरुद्ध हो रही भर्ती के मामले में इस्तीफा दे दिया है। आयोग के अध्यक्ष की नियुक्तियों को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है अध्यक्ष व सचिव पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रुड़की में अपनी एजेंसी से प्रिंटिंग नहीं कराई जा रही थी और बाहरी एजेंसियों से पेपर छापने का काम आयोग कर रहा था। इससे आयोग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इस अवसर पर अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे।