युवक की गला रेतकर हत्या
रुड़की
युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पनियाला मंगलौर बाईपास से सुबह के समय शव बरामद किया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल के आसपास और अन्य जगहों के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। सतबीर सिंह (34) निवासी शिव मंदिर के पास एक्कड़ कलां थाना पथरी सोमवार शाम को घर से निकला था। परिजनों को बताया था कि वह अपने बाहरी साथियों के साथ पंजाब जा रहा है। पंजाब से ट्रैक्टर का बंपर लाना था। रात को परिजनों से भी फोन पर संपर्क हुआ था। मंगलवार सुबह पनियाला मंगलौर बाईपास के पास स्थित एक ढाबा मालिक ने शव पड़ा देखा। सूचना आसपास के कोतवाली और थानों में दी गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची। तलाशी में आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर शव की शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं। गंगनहर इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।