खाई में गिरी जेसीबी, ऑपरेटर व हेल्पर गंभीर घायल
विकासनगर
हथियारी पावर हाउस से करीब दो किलोमीटर दूर भलेर मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे ऑपरेटर और हेल्पर जेसबी के अंदर फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची फायर सर्विस और डाकपत्थर पुलिस ने कटर से जेसीबी को काटकर ऑपरेटर व हेल्पर को बाहर निकाला।घायलों को एक सौ आठ सेवा से उपचार के लिए भेजा गया। रविवार को भलेर रोड पर निर्माण कार्य में लगी जेसीबी के अचानक ब्रेक फेल हो गये। इससे जेसीबी करीब एक सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी। जेसीबी पहाड़ी पर अटक गई, जिससे ऑपरेटर और हेल्पर की जान बच गयी। लेकिन जब मौके पर पुलिस और फायर सर्विस पहुंची तो जेसीबी बीच पहाड़ी पर हवा में झूल रही थी। ऐसे में जेसीबी से घायलों को निकालना काफी कठिन था। लेकिन पुलिस व फायर सर्विस कर्मियों ने पहले जेसीबी को कई रस्सों से बांधकर सुरक्षित किया। जिसके बाद पहाड़ी पर उतरकर देखा तो जेसीबी के अंदर ऑपरेटर व हेल्पर बुरी तरह फंसे थे। पुलिस और फायर कर्मियों ने जेसीबी को कटर से काटकर ऑपरेटर सुभाष पुत्र सत्यपाल निवासी आदूवाला जूडली विकासनगर व हेल्पर नितेश कुमार पुत्र मित्तर निवासी आदुवाला को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों घायलों को पुलिस कर्मियों ने पीठ पर बैठाकर सड़क तक पहुंचाया। जहां से दोनों को एक सौ आठ सेवा से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिंह गुसाईं, कांस्टेबल रविंद्र चौहान, फायर कर्मी रामशंकर, कृपाराम, खजानसिंह, अरविंद सिंह, सबल सिंह व धीरेंद्र शामिल रहे।