सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का गुरुवार को शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरे खंड का उद्घाटन करने वाले है। इसके बाद अगले दिन से इस आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में राज्यवार पकवान के स्टॉल, हरियाली से घिरे 15.5 किमी लंबे लाल ग्रेनाइट युक्त पैदल पथ जैसी विशेषताएं दिखेंगी। यहां पर पार्किंग स्थल और 24 घंटे सुरक्षा की सुविधाएं हैं। लाल ग्रेनाइट से बने पथ वाला खंड 20 महीने बाद जनता के लिए खुलेगा। सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत नए त्रिकोणीय संसद भवन, साझा केंद्रीय सचिवालय, 3 किमी लंबे राजपथ का पुनर्विकास, पीएम के नए निवास, कार्यालय और उपराष्ट्रपति के लिए नए एन्क्लेव बनाए जा रहे हैं।