मेयर ने दिए पूरे निगम क्षेत्र में फॉगिंग के निर्देश
रुड़की
नगर निगम क्षेत्र से सटे बाहरी क्षेत्रों में लगातार डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते मेयर ने पूरे निगम क्षेत्र में फॉगिंग के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि अधिकारी लगातार इस कार्य पर नजर रखें। किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। निगम सभागार में अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों के साथ मेयर गौरव गोयल ने बैठक की। नगर निगम क्षेत्र में डेंगू अपने पांव न पसारे इसके लिए निगम अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र में डेंगू की दवा का छिड़काव,पेटी स्प्रे व फॉगिंग का कार्य करने को कहा। मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के समीपवर्ती इलाकों में डेंगू का प्रभाव काफी बढ़ गया है। जिससे निपटने के लिए नगर निगम की टीम पूरी तरह तैयार है। वहीं नगर निगम क्षेत्र में इसका प्रभाव रोकने के लिए विशेष स्तर पर कार्यक्रम चलाया जाएगा व नगर की जनता को इससे बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए नगर वासियों को जागरूक करने के लिए सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। ताकि नगर के विभिन्न स्थानों, दुकानों, रेहडी आदि पर हो रहे पॉलीथिन के प्रयोग को रोका जा सके। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही ने डेंगू से बचाव तथा पॉलिथीन की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इस पर नियंत्रण करने के लिए निगम द्वारा टीम गठित कर कार्य में तेजी लाने की बात कही। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार, मनषा नेगी, सचिन कुमार, सफाई नायक घनश्याम, नरेश कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार, कमल कुमार, सूरज, बिरला आदि मौजूद रहे।