वैश्य अग्रवाल सभा ने अग्रसेन महाराज की जयंती मनाई
रुड़की
अग्रसेन महाराज की जयंती समारोह राजेंद्र नगर रुड़की में अरविंद मित्तल के कार्यालय पर सभा के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य विवेक पांडे के द्वारा हवन यज्ञ संपादित किया गया।
आचार्य विवेक पांडे ने वेद के विचारों से और यज्ञ करने के अनुभव सभी वैश्य अग्रवाल सभा के सदस्यों के साथ साझा किए। हवन यज्ञ विधि विधान के साथ संपन्न कराया। सभा के वरिष्ठ सदस्यों ने सभी उपस्थित जनों को अग्रकुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन महाराज की जयंती पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। सभा अध्यक्ष अरविंद मित्तल, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक जीडी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कुंवर कुलदीप अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंघल ने सभी से आग्रह किया कि इस अवसर पर संकल्प लें और समाज के सभी लोग मिल जुलकर समाज को आगे ले जाएं। समाज के व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें। एक दूसरे के सुख दु:ख में भागीदार बने। समाज के जो कार्य चल रहे हैं उन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिससे समाज उन्नति की ओर अग्रसर हो। सभी ने इस अवसर पर संकल्प लिया। मौके पर दीपांकर गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, उषा गुप्ता, इंदु देवी, अजय गुप्ता, अमित गर्ग, सतीश गुप्ता, राजकुमार मित्तल और ईश्वर चंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।