क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था तक बरती जा रही लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगीः ऋतु खंडूड़ी
देहरादून
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अपने कैंप कार्यालय में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था तक बरती जा रही अधिकारियों की लापरवाही को किसी भी हालत में बर्दाश्त न करने की बात कही। यहां मालगोदाम रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सुखरो पुल के मरमत्तीकरण कार्य में हुई देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जवाब मांगा एवं साफ निर्देश दिए की जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार से गुमराह न करें और कार्य को दी गई समय सीमा पर पूर्ण करें। इस अवसर पर इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बरसात के कारण सड़कों में पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द दुरस्त करने के लिए कहा है और इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को बढ़ते डेंगू के मामलो को देखते हुए प्रत्येक वार्ड की गली-गली तक छिड़काव एवं फॉगिंग लगातार प्रक्रिया में करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ के साथ नगर में सफाई एवं स्वच्छता रखने की बात कहीद्य विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड एवं कूड़े के निस्तारण के लिए हाईटेक तरीके को अपनाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवैध खनन के मामलों को लेकर भी सख्त दिखी उन्होंने अवैध खनन को पूर्ण रुप से बंद करने एवं बिना रॉयल्टी के खनन न करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने जल संस्थान के अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 50 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाने के एस्टीमेट को 7 दिन में तैयार करने के लिए कहा। इस अवसर पर वहीं बिजली विभाग को क्षेत्र में जगह-जगह ट्रांसफार्मर बदलने एवं सड़े गले तारों को दुरस्त करने के लिए कहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने जल निगम को नमामि गंगे के अंतर्गत गतिमान निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बेस अस्पताल कोटद्वार में मरीजों के साथ डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ के व्यवहार को लेकर भी नाराज दिखी। उन्होंने बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ किसी भी स्टाफ द्वारा की जा रही बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को वक्त पर प्रॉपर इलाज दिया जाए एवं किसी भी मेडिकल सुविधा से वंचित न रखा जाए साथ ही हिदायत दी कि आगे से किसी भी प्रकार की शिकायत न मिले। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाए एवं महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही लगातार पुलिस गश्त रखने की बात कही। इस अवसर पर डीएफओ दिनकर तिवारी, उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह, जल निगम के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार मिश्रा, यूपीसीएल अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल, ग्रामीण विकास विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुमार आदित्य अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।