96 पव्वे देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
चम्पावत
थाना पुलिस ने 96 पव्वे देशी शराब के साथ एक को दबोचा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना पुलिस ने भगवती मंदिर खेतीखान में रुटिंन चैकिंन के दौरान राकेश कुमार निवासी गोशनी खेतीखान के कब्जे से 96 पव्वे देशी मसालेदार पिकनिक मार्का शराब बरामद की। आरोपी पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई हरीश प्रसाद, मदन नाथ, तुलसी भट्ट रहे।