शहर की सभी सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जाएः लालचंद
देहरादून
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा है कि काफी लंबे समय से देहरादून की सड़कों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम खत्म होने के बाद भी सड़कों को ठीक नहीं किया जा रहा है। वहीं शहर के आउटर इलाकों की सड़कों का ओर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने अधिकारियों की बैठक कर सड़कों को जल्द ठीक करने के आदेश किए थे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी काम खानापूर्ति की जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी के जब ये हाल है तो फिर राज्य के बाकी शहरों के क्या हाल हैं। उन्होंने कहा कि खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से लगातार शहर की खस्ताहाल सड़कों को बनाने का मुद्दा उठाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहर के ड्रेनेज सिस्टम की कमियों को भी उठाया जाता रहा है। वर्तमान में शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से पटरी से उतरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि शहर की सभी सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जाए। साथ ही शहर के ड्रेनेज सिस्टम का प्लान बनाकर उस पर काम हो, ताकि आगामी बरसात में शहर के लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिल सके।