विभिन्न संगठनों का सचिवालय कूच, प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
देहरादून
उत्तराखंड की महिलाओं के लिए राज्याधीन सेवायोजन में 30 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के लिए अध्यादेश व संवैधानिक एक्ट बनाये जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने सचिवालय कूच किया। आज राजधानी के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में उत्तराखंड की महिलाओं के लिए राज्याधीन सेवायोजन में 30 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के लिए अध्यादेश व संवैधानिक एक्ट बनाये जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकटठा हुए ओर वहां से इस मांग को लेकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए सचिवालय कूच किया जहां पर पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और धक्का मुक्की के बाद सभी वहीं बैरीकैडिंग के पास धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर काफी देर तक धरने पर बैठने के बाद प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि उŲाराखंड राज्य आंदोलन के इतिहास का गवाह रहे ऐतिहासिक परेड ग्राउंड उŲाराखंड से उŲाराखंड सचिवालय तक पहुंचकर हम उŲाराखंड की बेटियां बहने बेरोजगार युवा उŲाराखंड राज्य निर्माण के सेनानी गण एवं आंदोलनकारी मांग कर रहे हैं कि उŲाराखंड राज्य के भीतर सभी įकार के राज्य सेवायोजन में उŲाराखंड की महिलाएं ही 30 प्रतिशत महिला आरक्षण दिए जाने पर सरकार को संवैधानिक उपाय निर्मित करें और इसके लिए अध्यादेश व संवैधानिक एक्ट बनाया जाये। इस अवसर पर कई जन संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।