ग्रामीण नियोजन कार्यशाला में जिपंअ सोना ने किया प्रतिभाग
नई टिहरी
पंचायती राज मंत्रालय के तहत भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली कार्यशाला में पहले दिन जनपद टिहरी गढ़वाल की जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में ग्रामीण नियोजन को लेकर गहन चर्चा हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने ग्रामीण नियोजन में आ रही परेशानियां सामने रखी। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन शिरकत की। कार्यशाला में ग्रामीण नियोजन को लेकर पंचायत मंत्रालय के अधिकारियों सहित विभिन्न राज्यों पहुंचे अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस मौके पर उत्तराखंड व टिहरी जनपद में ग्रामीण नियोजन की रूपेरखा, सामने आने वाली परेशानियों और नियोजन को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को लेकर भी गहन मंथन किया गया।