हैरिटेज स्कूल में धूमधाम से मनाई गई प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती
देहरादून
आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर द हैरिटेज स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने नृत्यों से सभी छात्र छात्राओं को अपनी ओर आकर्षित किया। यहां द हैरिटेज स्कूल के परिसर मंे आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने फिल्मी, पंजाबी एवं गढ़वाली गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर स्कूली बच्चों को अपनी ओर आकर्षित किया। बच्चों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम को सराहा और जमकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने समूह गीत प्रस्तुत कर बाल दिवस कार्यक्रम की शुरूआत की और इसके लिए फैशन शो में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विभिन्न पौशाकों में उतरकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जलवे बिखेरे और सभी का मनोरंजन करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोडी। इस अवसर पर शिक्षिका वंदना ने कविता रंगों की तरह होते है और हम है रंग बिरंगे रंग रूप धरे न्यारे न्यारे प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर सीनियर वर्ग के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिन्दी, पंजाबी और अन्य गीतों पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध करते हुए मनोरंजन किया और फिल्मी गाने चुरा के दिल मेरा गोरिया चली पर बेहतरीन नृत्य पेश किया। वहीं दूसरी ओर जूनियर वर्ग की शिक्षिकाओं ने गढ़वाली गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। इस अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम के अंत में कुछ अनुभव प्रस्तुत किये। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, रिचा शर्मा आदि उपस्थित रहे।