दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे उपकरण
चम्पावत
समावेशित शिक्षा के तहत 45 विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को उपकरण दिए जाएंगे। बीआरसी में लगे विशेष आवश्यकता शिविर में दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। सोमवार को बीआरसी में विशेष आवश्यकता वाले शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पाटी, लोहाघाट और बाराकोट के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एल्मिको कंपनी के उप प्रबंधक अमित कुमार द्विवेदी की टीम ने शिविर के उद्देश्य की जानकारी दी। एसीएमओ डॉ. श्वेता खर्कवाल, पीएचएस डॉ. एचएस ऐरी, डॉ. विराज राठी और एल्मिको के डॉ. नीरज कुमार वर्मा, डॉ.राजू कुमार और डॉ.अमर ने छात्र छात्राओं की जांच की। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने 45 से अधिक छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन किए। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को दिव्यांग उपकरण वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में उत्तम फत्र्याल, जीवन मेहता, यशवंत सिंह रावत, पुष्प कुमार, मुकेश साह, कैलाश ओली, मनोज जोशी, कुंवर प्रथोली, भुवन फत्र्याल, महेश उप्रेती आदि मौजूद रहे।