गुलदार दिखने से हड़कंप
चम्पावत।
टनकपुर के सरकारी अस्पताल के पीछे पुरानी गौशाला के पास अस्पताल के स्टॉफ को गुलदार दिखाई दिया है। गुलदार दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से गश्त किए जाने की मांग की है। उपजिला अस्पताल के वॉर्ड बॉय जीवन कुमार ने बताया मंगलवार शाम उपजिला अस्पताल के पीछे पुरानी गौशाला के पास एक गुलदार टहलते हुए दिखाई दिया। बीते कुछ दिन पहले ही टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय, अस्पताल में गुलदार दिखाई दिया था। जिसके लिए वन विभाग की टीम ने हाका भी लगाया था। वहीं, नगर के नजदीक लगातार गुलदार दिखने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।