अवैध खनन में तीन डंपर सीज
चम्पावत
चल्थी पुलिस ने अवैध खनन में तीन डंपरों को सीज किया है। वहीं पुलिस को आते देख डंपर चालक मौके से फरार हो गए। चल्थी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तीन डंपर यूके 03 सीए 0909, यूके 03सीए 0555 और यूके 03 सीए 5651 को देर रात चल्थी नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से खनन करते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस को देख वाहन चालक मौके से फरार हो गए। तीनों को चौकी में सीज कर दिया गया है। बताया कि रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।