गढ़वाली फिल्म ‘‘पोथली’’ का प्रोमो एवं पोस्टर लाँच
देहरादून
प्रज्जवल फिल्मस् प्रोडक्शन हाउस द्वारा उत्तराखण्डी गढ़वाली फिल्म ‘‘पोथली’’ का प्रोमो एवं पोस्टर लाँच किया गया। आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रज्जवल फिल्मस् प्रोडक्शन हाउस द्वारा उत्तराखण्डी फीचर फिल्म ‘‘पोथली’’ का प्रोमो एवं पोस्टर लाँच किया गया। इस अवसर पर गढ़वाली फिल्म पोथली के निर्माता निर्देशक रवि ममगांई ने बताया कि उत्तराखण्ड के आम इन्सान शम्भू की कहानी है जोकि प्यार से अपनी 17 वर्षीय इकलौती बेटी को ‘‘पोथली’’ के नाम से सम्बोधित करता है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्ड में आज के मौजूदा हालात को बयां करते हुए कानून की लचर व्यवस्था को दर्शाती है। इस फिल्म में एक महिला सुरक्षा, महिला उत्पीड़न एवं बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों को मुख्य रूप से दर्शाया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक बेटी के बाप के संघर्षों को आधार बनाकर कहानी का वर्णन किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्डी फीचर फिल्म ‘‘पोथली’’ लगभग दो घंटे पांच मिनट की है, जिसमें अभिनय में रवि मंमगाई, बबीता महंत, गोकूल पंवार, इंदू भट्ट, ब्रजेश भट्ट, रोशन उपाध्याय, अजय देव व नवल सेमवाल जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों और राजेश बहुगुणा व त्रिभुवन चौहान ने अहम भूमिका निभाई हैं। पोथली की भूमिका निशा बहुगुणा व बाल कलाकार तनिष्का मंमगाई द्वारा निभाई गई है। यह फिल्म अप्रैल-मई तक सिनेमाहॉल में प्रदर्शित की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से समस्त फिल्म कलाकारों के अलावा अशोक चौहान, संजय चमोली, जितेन्द्र पंवार, यूकेडी महानगर कार्यकारी अध्यक्ष किरन रावत कश्यप, चन्द्रवीर गायत्री, अनुज जोशी, आकाश बैलवाल, नरेश लिंगवाल, दीपक रावत, ब्रजेश भट्ट, बबीता नौटियाल एवं ललिता रावत उपस्थित रहे। इस अवसर पर आज के प्रोमो एवं पोस्टर रिलीज कार्यक्रम का संचालन गंभीर जयाड़ा व नवल सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया।