सीवरेज प्लांट के विरोध में आंदोलन 139वें दिन भी जारी
देहरादून
आज सीवरेज प्लांट नकरौंदा के विरोध में चल रहा आंदोलन 139वें दिन में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर कहा गया कि जहां सीवरेज प्लांट नदी के बीचोंबीच बन रहा है उस पर कड़ी आपत्ति उजागर की। वक्ताओं का कहना है कि पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव पडेगा उस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीवरेज प्लांट आंदोलन के संयोजक बुद्ध देव सेमवाल ने कहा कि सरकार जन भवनाओं के विपरीत सीवरेज प्लान्ट का काम कर रही है जहा पर पानी ही पानी उगल रहा है। भारी मशीनों और जेसीबी, पोकलैण्ड, रोलर टेकटर से नदी के सीने को चीरा जा रहा है। तमाशबीन शासन सरकार के दबाव में हाईकोर्ट के आदेश की खुली अवेहलना की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने नदी पर जेसीबी मशीन को पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन जारी है और सरकार के खिलाफ किसी भी समय बडा मोर्चा खोल सकते हैं। इस अवसर पर ग्रामीण व महिलायें उपस्थित थी।