सामान्य फरियादी की तरह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से की उनकी धर्मपत्नी ने मुलाकात
देहरादून
न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में एक सामान्य फरियादी की तरह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनकी धर्मपत्नी निर्मला जोशी ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की धर्मपत्नी और वर्तमान में दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान की उपाध्यक्ष निर्मला जोशी ने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ कैबिनेट मंत्री से दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान को निःशुल्क भूमि आवटन को लेकर अपनी समस्या को मंत्री जोशी के समक्ष रखा। जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए मंत्री ने दूरभाष पर नगर आयुक्त देहरादून से वार्ता कर प्रकरण को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान के सभी पदाधिकारियों को सकारात्मक आश्वासन देते हुए प्रकरण में जल्द समस्या के समाधान की बात कही।