लूट की घटना कारित करने के दो आरोपी लूट के रुपये संग गिरफ्तार

गोरखपुर

9 जनवरी (आरएनएस)।संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के  मार्गदर्शन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जयन्त कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सोनबरसा उ0नि0 विशाल कुमार उपाध्याय मय हमराहीगण द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना चौरीचौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 635/2022 धारा 392 ढ्ढक्कष्ट से संबंधित अभियुक्तगण मार्कण्डेय निषाद उर्फ दयानंद पुत्र राजू निषाद निवासी शिवपुर अतरिया थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर व राहुल कुमार विश्वकर्मा पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा निवासी छोटी कुरमौल टोला फटकहवा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को लूट की घटना के 7200/- रुपये नगद व घटना मे प्रयुक्त कूट रचित नं0 प्लेट लगी हुई एक अदद मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411,420,465 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
____________________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *