एसएसपी ने लिया नीलकंठ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
ऋषिकेश। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नीलकंठ मेला क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का एसएसपी पौड़ी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलाभिषेक को आने वाले शिवभक्तों को कतारबद्ध कर भेजने के निर्देश दिए। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी से 24 घंटे मेला क्षेत्र की निगरानी करने को कहा। ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। शुक्रवार को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे नीलकंठ पहुंचीं। उन्होंने मेला क्षेत्र में यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए किए इंतजामों का जायजा लिया। एएसपी शेखर सुयाल से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का फीडबैक लिया। भीड़ बढ़ने पर वैकल्पिक इंतजाम के तौर पर श्रद्धालुओं को लंबे रास्तों पर भेजने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर में आने-जाने वाले रास्तों पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्हें समर्पित भाव से महाशिवरात्रि पर्व को संपन्न कराने के लिए भी कहा। एसएसपी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में संदिग्धों पर भी नजर रखी जाए। व्यवस्थाओं को बनाने में स्थानीय लोगों और व्यापारियों से भी उन्होंने सहयोग की अपील की। मौके पर सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं आदि मौजूद रहे।