बारिश से मंगलौर में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
रुडकी। लगातार बारिश से कस्बे में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कस्बे के बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। विभिन्न स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्यादा परेशानी मोहल्ला टोली आंशिक पठानपुरा के लोगों को झेलनी पड़ी। वहां के लोगों के घरों में बरसात का पानी का घुस गया। जिससे काफी नुकसान होना बताया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली का कहना है कि जलभराव को लेकर नगर पालिका के संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। जहां पर भी जलभराव की समस्या हो रही है, वहां पर पंपिंग सेट लगाकर पानी को निकालने के लिए कहा गया है।