बंगापानी के बरम में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से दहशत, 7 परिवारों को खतरा
पिथौरागढ़। बंगापानी के बरम में लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरने से लोग दहशत में हैं। सात परिवारों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। मामले में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम दानू ने डीएम और कुमाऊं आयुक्त को पत्र भेजकर परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने की मांग की है। बरम के मल्लासैना में बारिश के बाद लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं। वर्ष 2007 में दैवीय आपदा की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। दानू ने कहा लगातार बोल्डर गिरने से डिगर सिंह पुत्र गोपाल सिंह, डिगर सिंह पुत्र रूप सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र रूप सिंह, हुकुम सिंह पुत्र उमेद सिंह, खुशाल सिंह पुत्र नैन सिंह, त्रिलोक सिंह पुत्र फकीर, दलीप सिंह पुत्र फकीर सिंह, सात परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम भेजकर प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट कराने की मांग। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।