तहसील परिसर से दो बाइक चोरी
रुडकी। शनिवार को लक्सर तहसील परिसर से दो बाइक चोरी हो गई। निहंदपुर गांव निवासी मोहम्मद शादाब तहसील परिसर के न्यायालय में तारीख पर आया था। इस दौरान तहसील में शिव मंदिर के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई। उधर नगर के सीमली मोहल्ला निवासी कुलदीप भी किसी काम से तहसील में आया था। अपनी बाइक वाहन स्टैंड पर खड़ी करके वह भीतर चला गया था। वापस आया तो बाइक लापता थी। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं के अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर विवेचना की जा रही है।