धार्मिक अनुष्ठान से सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है: प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश
नववर्ष के शुभारंभ पर श्री सिद्धपीठ महादेव सोमेश्वर मंदिर में सुंदर कांड के पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचकर नववर्ष में सुख समृद्धि की कामना की। बुधवार को श्री सोमेश्वर मन्दिर के प्रांगण में आयोजित सुंदरकांड पाठ में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन के लिए किसी वक्त का इंतजार नहीं किया जाता। धार्मिक आयोजन जहां होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। धार्मिक आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं होता। इसमें शामिल होकर मनुष्य अपने जीवन में परिवर्तन की लौ जला सकता है। मौके पर महंत रामेश्वर गिरी महाराज, प्यारे लाल जुगरान, बृजपाल राणा, रमेश अरोड़ा, संजय कक्कड़, आकाश सोती, रेखा चौबे, अनिता रैना, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रदीप कोहली, सुमित पंवार, दीपक तायल, के के लाम्बा, अंशुल अरोड़ा, सन्दीप खुराना आदि उपस्थित रहे।