कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

विकासखंड हवालबाग मुख्यालय में सोमवार को ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से हो और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। मंत्री ने कहा कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य केवल शिकायतों का समाधान नहीं बल्कि जनसरोकारों को नजदीक से समझना और प्रशासन को जनता के और करीब लाना है। शिविर की शुरुआत देश की सेना को सलाम करने से हुई, जहां डॉ. रावत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सेना के जज्बे को नमन किया। उनके इस संबोधन पर सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए निरंतर कार्य कर रही है और राज्य के विकास के साथ उसकी सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को भी सहेज रही है। डॉ. रावत ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि शिविर में आई सभी समस्याओं पर गंभीरता से कार्य होगा और कोई भी व्यक्ति निराश नहीं लौटेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के समाधान में आपसी समन्वय की कमी नहीं होनी चाहिए और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिविर में पांच शिकायतें दर्ज की गईं और कई लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याएं मंत्री को बताईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शिविर में डॉ. रावत ने अटल आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग सहायक उपकरण और स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता जैसे विभिन्न लाभ भी लाभार्थियों को वितरित किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने 230.20 लाख रुपये लागत की स्वास्थ्य संबंधी पांच विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया, जिनका कार्य विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रशासन जनहित में पूरी गंभीरता से कार्य करेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *