पांच पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
रुड़की।
थाना अध्यक्ष विनोद प्रसाद थपलियाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान इकबालपुर चौकी क्षेत्र में एक कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक वहां से भागने लगा। पुलिस ने उक्त कार चालक को कार सहित कुछ दूरी पर दबोच लिया। चेकिंग में कार से देसी अवैध शराब की पांच पेटियां बरामद हुई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम दीपक निवासी जहाजगढ़ थाना भगवानपुर बताया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हाकम सिंह, संजय पूनिया, कॉन्स्टेबल नूर आलम, संदीप रावत मौजूद रहे।