छात्रों को दी नवीन तकनीक की जानकारी
विकासनगर।
जेबीआईटी में मंगलवार से दो दिवसीय वेबीनार की शुरुआत हुई। छात्रों को नवीन तकनीक की जानकारी देने के साथ ही वेबीनार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक घड़ी लांच की गई। मुख्य वक्ता डा. अनीता रावत ने बताया कि आईओटी एक नवीन टेक्नालॉजी है, जिसे हमारा जीवन और भी आसान बनने वाला है। बताया कि आईओटी ऐसा क्षेत्र है जिसकी मदद से हमारे सारे काम ऑटोमैटिक मोड पर चले जाएंगे। इस दौरान संदीप सिंघल, डा. वीके सिंह, अतुल देव, रवि शर्मा, पुनीत कुमार, मदन पाल आदि मौजूद रहे।