फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली पर विवाद, केस दर्ज
लखनऊ
शहर के हजरतगंज थाने में फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन लोगों पर हिंदू देवी-देवताओं का विवादित फोटेा बनाकर धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। मौजूदा समय में इनकी डॉक्युमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया गया है। यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लखनऊ के वजीरगंज के रहने वाले अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने तहरीर दी थी, इसमें बताया गया था कि फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा मां काली एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा लिए हुए भी नजर आ रही हैं। तथ्यों की जांच में यह बातें सही पाए जाने पर फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई, प्रोड्यूसर आशा, एसोसिएट और एडिटर श्रवण ओनाचन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का सोषल मीडिया के जरिए पोस्टर शेयर किया था। उस पोस्ट में लिखा था कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है।