भारतीय सीमा में घुसपैठ के प्रयास में इटालियन नागरिक गिरफ्तार
महराजगंज
भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा सोमवार की देर शाम नेपाल के रास्ते सोनौली के डंडा हेड से पगडंडी के रास्ते घुसपैठ का प्रयास करते एक इटालियन नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया। इमिग्रेशन विभाग द्वारा सोमवार की शाम उससे पूछताछ में जानकारी मिली कि उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी और बिना वैध कागजात प्रवेश कर रहा था । मंगलवार को इतालवी नागरिक के गिरफ्तारी की पुष्टि सीओ नौतनवा भी ने करते हुए जानकारी दी है।मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर सोनौली के डंडा हेड बीओपी के पास सशस्त्र बल के जवान गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जवानों को पगडंडी के रास्ते एक व्यक्ति भारतीय सीमा में प्रवेश करते दिखाई पड़ा। जवानों के पूछताछ में पता चला कि वह इटालियन नागरिक है तथा उसका नाम नगरी फ्रेड्रिको है। वह वर्ष 2014 में भारत के रास्ते ही नेपाल गया था और वहीं पर रह रहा था। भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय वह वह एसएसबी जवानों के पूछताछ में आवश्यक कागजात नही दिखा सका। उसकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी थी लेकिन वह भारत लौटना चाहता था। इसी कारण वह चोरी छुपे पगडंडी के रास्ते घुसपैठ के प्रयास में था। सोमवार की शाम को ही काफी देर तक सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करती रही।