प्रदेश में शनिवार को मिले कोरोना संक्रमण के 592 नये मामले

लखनऊ,

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में 19 अगस्त को एक दिन में कुल 62,597 सैंपल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 592 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 12,09,03,551 सैंपल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 674 लोग तथा अब तक कुल 20,89,963 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्हांने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 4576 एक्टिव मामले है।
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 19 अगस्त को एक दिन में 2,51,066 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19 अगस्त तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,37,46,749 तथा दूसरी डोज 14,64,82,325 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,41,39,158 तथा दूसरी डोज 1,30,14,553 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को 19 अगस्त तक कुल पहली डोज 85,86,893 तथा दूसरी डोज 74,32,573 दी गयी। 19 अगस्त तक 1,73,10,266 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 36,07,12,517 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *