स्कूटी सवार खाई में गिरा, घायल
देहरादून
देर रात, पुलिस चौकी ढालवाला द्वारा एसडीआरएफ टीम को को सूचित किया कि ब्रह्मपुरी से आगे नीरझरना के पास एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। और वहीं पर पडा रहा। बाद में एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने रेस्क्यू किया। इस अवसर पर उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम अर्जुन पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। इस अवसर पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे में 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर रोप की सहायता से स्कूटी सवार घायल को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जिसके उपरांत 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। घायल युवक पलाश जोशी पुत्र पूरण जोशी, उम्र- 25 वर्ष, निवासी राजस्थान है।