ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग
चम्पावत
भिंगराड़ा के ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग की है। एक साल पूर्व आई बारिश से ग्रामीणों के मकान में दरार आ गई थी। ये परिवार दूसरे के मकान रह कर दिन बिता रहे हैं। भिंगराड़ा के ग्रामीण नित्यानंद भट्ट, मथुरा दत्त,लोकमनी भट्ट, घनश्याम भट्ट, विपिन भट्ट केशव दत्त,गुणानन्द भट्ट ने बताया कि बीते वर्ष अक्तूबर में आई बारिश से उनके मकान में दरार आ गई थी। इससे खतरा पैदा हो गया था। इसके बाद पीड़ित परिवार दूसरे के मकान में रह हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उस समय उन्हें मामूली सहायता राशि मिली थी। उन्होंने शासन प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।