महाकाल के भक्त समाजिक संस्था ने दो मरीजों की बचाई जान
देहरादून
महाकाल के भक्त समाजिक संस्था एवं हेल्पिंग हैंड द्वारा आज लगातार दूसरे दिन भी इंद्रेश हॉस्पिटल में दो मरीजों के स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें लगभग 20 यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ी, जिसमें संस्था द्वारा कल 10 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि लगातार दूसरे दिन भी महाकाल के भक्त समाजिक संस्था ने 12 यूनिट रक्त एकत्रित करके दो मरीजों की जान बचाई है। इस कार्य में हेल्पिंग हैंड ने भी सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि निःस्वार्थ भाव से संस्था समाज की सेवा में लगी है दिन रात आमजन की सेवा विभिन्न प्रकार से की जा रही है। आज रक्तवीरांे ने रक्तदान कर किसी को जीवनदान मिलने का संकल्प भी कराया गया। इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी हेल्पिंग हैंड गीता साहनी, हिमांश आदि उपस्थित रहे।