ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
रुडकी
भाव्यार्थ वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। मदर टेरेसा ब्लड ब्लड बैंक के सहयोग से प्रीत विहार कॉलोनी में आयोजन हुआ। कैम्प का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड सचिन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंनें कहा कि सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आपके द्वारा किया रक्त दान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अचल चौधरी ने कहा कि रक्तदान जीवन में दिया जाने वाला सबसे बहुमूल्य दान है। क्योंकि संसार की सभी वस्तुओं में रक्त ही किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए सर्वोत्तम उपयोगी है। बताया कि हमारा शरीर दान किए गए रक्त की मात्रा को 24 घंटे में ही पूरा कर लेता है। इस अवसर पर अचल चौधरी, शैलेन्द्र शर्मा, हिमांशु चौहान, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।