लालकुआं पुलिस ने बिन्दुखत्ता में 100 गरीबों को बांटे कंबल
रुद्रपुर
थाना लालकुआं के सीओ अभिनव चौधरी और प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के निर्देश पर बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने बुधवार को कड़ाके की ठंड के बीच कालिका मंदिर परिसर में गांव के 100 गरीबों को कंबल बांटे गए। कड़ाके की ठंड में गर्म कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर ने कंबल बांटते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। उनका ठंड से बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, कांस्टेबल कमल बिष्ट, राजेश कुमार व अन्य साथी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।