संदिग्ध हालात में सिडकुल कर्मी की मौत
रुद्रपुर
संदिग्ध अवस्था में एक सिडकुल कर्मी की मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार देवघई जिला देवरिया यूपी निवासी बलिस्टर यादव (38) अपने दो सगे छोटे भाई सतीश यादव और इंदर यादव के साथ कालीनगर स्थित तारक मार्केट में किराए के मकान में रहता था। बलिस्टर सिडकुल की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मंगलवार की रात को बलिस्टर ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था। जब वह रात को ड्यूटी में गया तो गेट पर गार्ड ने अत्यधिक नशे में होने पर उसे फैक्ट्री के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया। वह वापस कालीनगर आकर सड़क किनारे गिर गया। काफी देर तक वही पड़ा रहा। इस बीच किसी ने उसे पहचान कर भाइयों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, दोनों छोटे भाई बलिस्टर को उठाकर कमरे में ले आए और सुला दिया। सुबह बलिस्टर मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर एसआई रजनी गोस्वामी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
मृतक शराब का आदी था। सम्भवत: अत्यधिक शराब के सेवन से ही उसकी मौत हुई होगी। ऐसा प्रतीत होता है। मृत्यु के असली और वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। -रजनी गोस्वामी, एसआई दिनेशपुर