नाबालिग को भगाने के आरोप में युवक पर केस
रुड़की। क्षेत्र निवासी एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। बेलकी मसाई गांव निवासी ग्रामीण महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव मे ही रहने वाला एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाम दर्ज युवक सावंत तथा उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।