दिल्ली में होने वाली रैली के लिए आज भोपाल से जाएंगे कांग्रेसी
भोपाल
4 सितम्बर को दिल्ली में होने वाली महंगाई विरोधी रैली को लेकर भोपाल से भी कांग्रेस नेता जा रहे हैं। शहर कांग्रेस कमेटी दावा कर रही है कि पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि तो रैली में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे ही। प्रदेश कांग्रेस ने जो फरमान दिया है, उसमें कहा गया है कि सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडलम, सेक्टर के साथ-साथ नवनिर्वाचित पार्षद भी अपने साथ समर्थकों को लेकर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद शहर कांग्रेस कमेटी दावा कर रही है कि भोपाल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता महंगाई विरोधी रैली में पहुंचेंगे। हालांकि इसकी सूची गांधी भवन में तैयार की जा रही है और कौन नेता किस साधन से दिल्ली पहुंचेगा, उसकी जानकारी भी गांधी भवन में देना होगी।