महासंघ के प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा
हरिद्वार। अनुसूचित-जाति के संगठनों के महासंघ की रविवार को टिबड़ी में हुई हंगामेदार बैठक के बाद सोमवार को महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस्तीफा साझा किया। महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रवक्ता तीर्थपाल रवि का कहना है कि कुछ लोग समाज में राजनीतिक कर रहे हैं। महासंघ से हटकर सरकार से नई मांग कर नए-नए नियम निकाले जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में संगठन नहीं चल सकता है। हालांकि, प्रदेश प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर जो इस्तीफा साझा किया उसमें व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया गया है। कहा कि वह समाज के साथ खड़े हैं। महासंघ के अध्यक्ष रूप सिंह दधैरा का कहना है कि कुछ लोगों के बीच आपसी मनमुटाव बना है। जिसको दूर कर लिया जाएगा। प्रवक्ता का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा।